दिल्ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्वाति मालीवाल का पति नवीन से हुआ तलाक, कहा करूंगी बहुत मिस

स्वाति मालीवाल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने तलाक ले लिया है। इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद दुखद घड़ी है। कई बार शानदार लोग भी साथ नहीं रह पाते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्व पति को बहुत याद करेंगी।

यह भी पढ़ें- रेपिस्‍टों को फांसी की मांग को लेकर 13 दिनों से अनशन पर बैठीं मालीवाल की हालत बिगड़ी, ICU में भती, जबरन खत्‍म कराया गया अनशन

स्वाति ने ट्वीट किया, ‘जिस वक्त आपकी परियों की कहानियां खत्म हो जाएं, वह बहुत दर्दनाक होता है। मेरी खत्म हो गईं। मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया। कई बार शानदार लोग भी साथ नहीं रह पाते हैं। उन्हें और भविष्य में उनके साथ जो जिंदगी होती, उसे मिस करूंगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हर दिन ईश्‍वर से प्रार्थना करती हूं कि वो हमें और हमारे जैसे लोगों को यह पीड़ा सहने की ताकत दें।’

यह भी पढ़ें- कश्‍मीरी लड़कियों को लेकर हरियाणा के CM के बयान पर भड़की स्‍वाति मालीवाल, मुख्‍यमंत्री की भाषा को बताया सड़क छाप रोमियो जैसी

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हैं। आप सरकार ने ही स्वाति को भी दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्‍त किया था। स्वाति मालीवाल अपनी सक्रियता की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने बलात्कारियों को फांसी देने की मांग पर दिसंबर महीने में आमरण अनशन किया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तब नवीन जयहिंद ने स्वाति को शेरनी और मर्दानी बताया था।

यह भी पढ़ें- विधायक कुलदीप सेंगर की बर्खास्तगी और फांसी की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलीं स्वाति मालीवाल