मणिपुर पहुंचीं DCW चीफ स्वाति मालीवाल, सीएम बीरेन सिंह से मांगा मिलने का समय

स्वाति मालीवाल मणिपुर
मणिपुर जातीं स्वाति मालीवाल

आरयू वेब टीम। मणिपुर में दो युवतियों का गैंगरेप कर निर्वस्त्र घुमाने व हैवानों द्वारा उन्‍हें सरेआम नोंचने का वीडियो वायरल होने के बाद से देशभर में इसे लेकर लोगों में गुस्‍सा है। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मणिपुर आज दोपहर पहुंची हैं। उन्होंने सीएम एन बिरेन सिंह से मिलने का समय मांगा है। हालांकि उन्हें राज्य सरकार की ओर से राहत कैंप तक जाने की इजाजत नहीं मिली है।

जिसपर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मणिपुर सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिलने के लिये राज्य की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा उन्होंने मणिपुर सरकार को पत्र लिखा है कि वह राज्य का दौरा करना चाहती है और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हैं।

मालीवाल ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और राज्य पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘मुझसे यह कहने के बाद कि मैं मणिपुर आ सकती हूं, सरकार ने अपना निर्णय वापस ले लिया और अचानक मुझे वहां आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। यह चौंकाने वाला और बेतुका है। मैं यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से क्यों नहीं मिल सकती? मैंने उनसे बात करने के बाद ही अपने टिकट बुक कर लिए हैं। मुझे रोकने की कोशिश क्यों की जा रही है?’

यह भी पढ़ें- मणिपुर हैवानियत पर देशभर में गुस्‍सा, केंद्र व राज्‍य सरकार पर हमलावर विपक्ष ने पीएम मोदी से कहा अब तो तोड़े चुप्पी

इससे पहले डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा उन्होंने मणिपुर सरकार को पत्र लिखा है कि वह राज्य का दौरा करना चाहती है और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हैं। इसके जवाब में मणिपुर सरकार से उन्हें एक पत्र मिला है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘अगर इन राज्यों से ऐसे मामले आएंगे तो मैं राजस्थान और पश्चिम बंगाल का भी दौरा करूंगी। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में और यह सुनिश्चित करने के लिए मणिपुर का दौरा कर रही हूं कि वहां के लोगों को मदद मिले। मैं मणिपुर सरकार को आश्वस्त करती हूं कि मैं वहां कोई समस्या पैदा करने नहीं जा रहा हूं।’

यह भी पढ़ें- गैंगरेप कर युवतियों को नग्न घुमाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मोदी व राज्य सरकार से पूछा क्या की कार्रवाई