आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जामिया के छात्रों को लाइब्रेरी में कथित तौर पर पुलिस द्वारा पिटाई करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर कार्रवाई नहीं की जाती तो सरकार की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी।
साथ ही उन्होंने गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस पर “झूठ बोलने” का आरोप भी लगाया है कि लाइब्रेरी के भीतर जामिया के छात्रों की पिटाई नहीं की गई थी।
प्रियंता गांधी ने ट्विट कर कहा कि, ‘देखिए कैसे दिल्ली पुलिस छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है, लेकिन पुलिसवाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुसकर किसी को नहीं पीटा।’
48 सेकेंड का है वीडियो
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किए गए इस 48 सेकेंड के वीडियो में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस ओल्ड रीडिंग हॉल में प्रवेश करते और छात्रों को लाठी से पीटते हुए दिख रहे हैं। अर्धसैनिक और पुलिस के जवान भी रूमाल से अपना चेहरा ढंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है।
गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।..1/2 pic.twitter.com/vusHAGyWLh
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2020
येचुरी ने भी अमित शाह पर उठाएं सवाल
सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी घटना को लेकर पुलिस की निंदा की है। उन्होंने कहा, “अमित शाह द्वारा छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का हर बचाव असत्य, भ्रामक और राजनीति से प्रेरित है। दिल्ली पुलिस सीधे मोदी-शाह के तहत आती है और यह बताता है कि किस तरह से लाइब्रेरी में पढ़ने वाले युवा छात्रों के साथ व्यवहार किया जाता है।”