कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा, “वीडियो Tweet कर कहा, सुरक्षित जीवन सबका हक”

वैक्सीन की किल्लत

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वैक्सीन की किल्‍लत को लेकर सियासत जारी है। इस बीच सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर देश में वैक्सीन की किल्लत होने का दावा करते हुए मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी वैक्सीन को लेकर सरकार पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की भारी कमी है। उन्‍होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से इससे जुड़ा एक वीडियो भी ट्विट किया है, जिसमे उन्होंने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है। आप भी इसके लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए, क्योंकि सबको हक है, सुरक्षित जीवन का।’

यह भी पढें- महाराष्ट्र सरकार का आरोप, केंद्र ने हमें कम और यूपी-एमपी व गुजरात को दीं ज्यादा वैक्सीन

प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से वीडियो ट्विट कर देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि, ‘क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने, क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे, क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है। क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए।’ #SpeakUpForVaccinesForAll

वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के हालात को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि सरकार वैक्सीन निर्यात करके अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रही। हमें भारत में कोरोना वैक्सीनेशन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसके बाद ही हमें वैक्सीन दूसरे देशों में भेजनी चाहिए।’

यह भी पढें- अब पुणे के डॉक्टर को वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद हुआ कोरोना, राज्‍य व केंद्र सरकार को लेटर लिखकर कही ये बात