कर्नाटक: निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को छोड़ा पीछे, विजय जुलूस पर हुआ एसिड अटैक, 10 कांग्रेसी झुलसे

कांग्रेस के एक जुलूस पर एसिड अटैक
एसिड अटैक में झुलसे कांग्रेसी। (फोटो साभार, एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में सोमवार को राज्य की 105 सीटों के 2662 वार्डों के नतीजों के अंतिम आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है। कांग्रेस ने यहां तीन नगर निगम, 29 नगरपालिका, 52 नगर निकाय और 20 टाउन पंचायतों में कुल 2662 वार्डों में हुए चुनाव में 982 वार्डों में जीत मिली हासिल करने में सफलता पायी है।

दूसरी ओर बीजेपी को 929 और जनता दल (एस) को 375 वार्डों में विजय हासिल हुई है। साथ ही यूपी में पैठ रखने वाली बसपा ने भी 13 वार्डों में सफलता हासिल की है। वहीं कांग्रेस की जीत पर जगह-जगह विजयी जुलूस निकाले जा रहे हैं। इसी बीचे तुमकुर में कांग्रेस के एक जुलूस पर एसिड अटैक होने से सनसनी फैल गयी है। हमले में कांग्रेस के जीत दर्ज करने वाले उम्‍मीदवार समेत 10 लोग बुरी तरह से जल गए हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता, एक मंच पर आएं मायावती-अखिलेश समेत ये दिग्गज, देखें तस्वीरें

बताया जा रहा है कि तुमकुर निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इनायतुल्लाह खान ने जीत हासिल की है। इनायतुल्‍ला की जीत पर उनके समर्थक जुलूस निकालकर जश्‍न मना रहें थे। तभी किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए तेजाब से  जुलूस पर हमला कर दिया। जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गयी।

यह भी पढ़ें- कुमारस्‍वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर संभाली कर्नाटक के CM पद की कमान

खुशियों में झूम रहें लोग तेजाब से जलने के चलते बुरी तरह से चीखने लगे। घायलों को पास के निजी अस्‍पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। इस मामले में तुमकुर की पुलिस अधीक्षक दिव्या वी. गोपीनाथ ने मीडिया को बताया है कि तकरीबन 10 लोगों को जलन महसूस हुई और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए। उनमें सबसे अधिक विजय प्रत्‍याशी का चेहरा झुलसा है।

यह भी पढ़ें-भावुक हुए येदियुरप्‍पा ने दिया इस्‍तीफा, आखिरकार कर्नाटक में गिरी भाजपा की सरकार

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉक्‍टरों ने बताया है कि जिस द्रव से हमला किया गया है वो बाथरूम क्लीनर जैसा कम तीव्रता वाला तेजाब हो सकता है। पुलिस को संदेह है कि यह खान के प्रतिद्वंद्वियों की करतूत हो सकती है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस भी हुए एक, उलझे समीकरण