कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में रोज बढ़ोतरी कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही मोदी सरकार: कांग्रेस

पेट्रोल व डीजल

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हाल के दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में भाजपा की केंद्र और राज्‍य सरकरों द्वारा की गयी पांच रुपए प्रति लीटर की कटौती के बाद फिर से इनके दामों के बढ़ने को कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा बताया है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक कुमार सिंह ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि जनता की आंखों में मोदी सरकार लगातार धूल झोंकने का काम कर रही है। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश की जनता व किसान पिस रहा है।

यह भी पढ़ें- केंद्र के बाद अब योगी सरकार ने भी घटाया वैट, यूपी में पांच रुपये सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल

पिछले पांच अक्टूबर को पेट्रोल, डीजल पर पांच रूपये घटाने की घोषणा करने के बाद पिछले करीब पांच दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। खामोशी से की गयी इस बढ़ोतरी के चलते पेट्रोल के दाम में 95 पैसे और डीजल के दाम में 1.63 रूपए की वृद्धि हो चुकी है। जल्‍द ही जनता उन्‍हें इसके लिए जवाब अपने वोट से देगी।

यह भी पढ़ें- आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दिल्ली-मुंबई में कितने बढ़े दाम

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि भाजपा की सरकारों को किसानों और मजदूरों के दर्द से कोई मतलब नहीं है। पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के चलते पहले से ही बेतहाशा मंहगाई से त्रस्त जनता की कमर टूट चुकी है। जबकि तेलों के दाम घटाने के समय भाजपा की सरकार ने जनता के हितैषी होने का खूब दम भरा था, लेकिन अब उसका ढोंग धीरे-धीरे सामने आ चुका है। तेल के दामों इस खेल में मोदी व योगी सरकार ने झूठ बोलकर जनता को भ्रमित किया था।

यह भी पढ़ें- नहीं काम कर रहा विपक्ष का हमला, सोमवार को भी बढ़ा दी गयी पेट्रोल-डीजल की कीमतें