आरयू वेब टीम।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की घोषणा के बाद रविवार की सुबह एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हुआ। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में इतने ही पैसों की बढ़ोत्तरी हुई तो डीजल 31 पैसे महंगा हुआ।
यह भी पढ़ें- रविवार को भी बढ़ा दिए गए पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 81.82 तो डीजल 73.53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं मुंबई में नई कीमतें क्रमशः 87.89 और 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गयी। इससे पहले शुक्रवार को एक दिन की राहत मिलने के बाद शनिवार को फिर से तेल के दाम बढ़ गए थे।
यह भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 90 रुपए के करीब पहुंचा, डीजल के दाम में बदलाव नहीं
शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 18 पैसे और 29 पैसे का इजाफा हुआ था। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 18 पैसे और 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।
बता दें कि बीते गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने ईंधन की कीमतों पर 2.50 रुपये की राहत दी थी और राज्यों से भी 2.50 रुपये की छूट देने के लिए कहा था। इसके तहत कुल 12 राज्यों ने कीमतें घटाई थीं। इस तरह सीधे-सीधे पांच रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलने लगा था।
यह भी पढ़ें- उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: पांच रुपये सस्ता होगा इन राज्यों में पेट्रोल, डीजल