नहीं काम कर रहा विपक्ष का हमला, सोमवार को भी बढ़ा दी गयी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

विपक्षा का हमला

आरयू वेब टीम। 

एक ओर मंहगाई को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहें है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को एक बार फिर इनके दाम बढ़ाकर जनता के जेब पर और भार लाद दिया गया है। कुल मिलाकर मंहगाई को लेकर देश भर में हो रहें प्रदर्शन अभी तक अपना असर नहीं दिखा सकें हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान, देश की एकता, अखण्‍डता और लोकतंत्र बचाने को एक हो विपक्ष: मनमोहन सिंह

आज पेट्रोल की कीमतों में जहां 15 पैसों की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के दाम भी छह पैसे बढ़ गए हैं। बढ़ी हुई कीमतों के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 82 रुपए का आंकड़ा पार करते हुए 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गयी हैं। वहीं डीजल का दाम बढ़कर अब  73.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर उद्योगपति दोस्‍तों को नाराज नहीं करना चाहती मोदी सरकार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। रविवार को मुंबई में पेट्रोल 89.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.26 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं महाराष्‍ट्र के 12 शहरों में पेट्रोल के दाम 90 रुपए का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, भारत बंद के बाद भी बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम

भाजपा के मंत्री ने कसा तंज

जनता की परेशानियों के बीच आरपीआइ प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने अपनी ही सरकार पर एक तरह से तंज कसा है। आठवले ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘मैं बढ़ती मंहगाई से परेशान नहीं हूं, क्योंकि मैं मंत्री हूं मुझे फोकट में डीजल-पेट्रोल मिलता है। हां जब मंत्री नही रंहूंगा तो परेशान हुंगा। हालांकि आठवले ने ये जरूर कहा कि उनकी सरकार महंगाई कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन