पेट्रोल-डीजल के दाम 11 से 14 पैसे घटे

डीजल के दाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के गिरने का मामूली रूप से असर अब देश में भी दिखने लगा है। तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है। आज पेट्रोल के दाम में 11 पैसे से लेकर 14 पैसे तक की गिरावट देखने को मिली है। डीजल के दाम में 12 पैसे की कटौती हुई है। इसके पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई थी।

अगर देश के चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे सस्ता होकर 72.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे घटकर 88.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे घटकर 79.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 13 पैसे कम होकर 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे घटकर 76.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 11 पैसे गिरकर 84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 12 पैसे गिरकर 78.26 रुपये प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में बैलगाड़ी लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

आईटी हब के नाम से प्रसिद्ध बेंगलूरू में भी पेट्रोल के भाव 14 पैसे कम होकर 84.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 12 पैसे कम होकर 77.22 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

बता दें कि 16 अगस्त, 19 अगस्त, 26 अगस्त, 29 अगस्त और 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो बाकी के 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। उस समय दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें- 20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल कि कीमतों में वृद्धि जारी, पेट्रोल का दाम भी पहुंचा 80 के पार

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह छह बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक आरएसपी लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।