पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत को लेकर कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, चलाएं रिक्‍शे

कांग्रेसियों का प्रदर्शन
रिक्‍शा चलाकर प्रदर्शन करते अजय कुमार लल्‍लू व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में यूपी कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को लखनऊ के विधानसभा के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू  समेत कई कांग्रेस नेताओं ने रिक्शा चलाकर योगी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की दरों में की गई वृद्धि को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

वहीं कांग्रेसियों ने हाथों में पेट्रोल-डीजल के दामों को वापस लेने की मांग वाली तख्‍ती हाथों में लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना है कि महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट की दरों में दी जा रही छूट को वापस ले लिया है, जिससे जनता परेशान है।

बजट पेश होने के एक दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें किस शहर में बढ़ा कितना दाम

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करते हुए कहा कि जनता पहले से महंगाई की मार झेल रही है। इस समय किसानों को धान की खेती के लिए पानी की जरूरत है, इस बढ़ोतरी का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। हमारी मांग है कि योगी सरकार बढ़ी हुए दामों को वापस लें।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी-योगी सरकार को घेरा, दी ये नसीहत

जबकि कांग्रेस प्रवक्‍ता पंकज तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है, जबकि सरकार ने अब पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया है। जनता सरकार से नाराज हैं, वहीं योगी सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से सरकार कोई कमाल नहीं कर पाएगी।

यह भी पढ़ें- भाई समेत पत्रकार की हत्या पर अजय कुमार ने मांगा CM योगी से इस्तीफा, कहा यूपी में चल रहा गुंडाराज