भाई समेत पत्रकार की हत्या पर अजय कुमार ने मांगा CM योगी से इस्तीफा, कहा यूपी में चल रहा गुंडाराज

जगंलराज
अजय कुमार लल्लू। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सहारानपुर में आज पत्रकार व उसके सगे भाई की गोली मारकर हत्‍या के बाद सूबे की सियासत गर्मा गयी है। इस सनसनीखेज डबल मर्डर को लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोलना शुरु करते हुए सीएम योगी से इस्‍तीफे की मांग की है।

रविवार को पत्रकार आशीष कुमार धीमान और उनके भाई आशुतोष धीमान की हत्‍या पर रोष प्रकट करते हुए कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता व पूर्वी यूपी के संगठन प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा है, अपराधी बाराबंकी से लेकर सहारनपुर तक दिनदहाड़े आतंक मचाए हैं, क्योंकि उन्हें भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कानून-व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुकी है, इसलिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपने पद से इस्‍तीफा दें।

अपराधियों को पता है कि सत्ता में बैठे लोग लोग हैं उनके

हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता ने आगे कहा कि अभी यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में एक बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी बेरहमी से हत्‍या कर दी जाती है और अब सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई को घर में घुसकर गोली मार हत्या कर दी गयी। यह सब सत्ता संरक्षण में हो रहा है। अपराधियों को पता है कि सत्ता में बैठे लोग उनके लोग हैं इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

संबंधित खबर- सहारनपुर: पत्रकार व भाई की हत्‍या पर CM योगी ने जताया दुख, पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता का किया ऐलान

मुख्‍यमंत्री खुद ही अपनी पीठ ठोंकने में लगे

लल्लू ने योगी आदित्‍यनाथ से सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब उत्‍तर प्रदेश की जनता को बताएं कि यह कैसा भयमुक्‍त प्रदेश है? जिसमें कोई सुरक्षित ही नहीं है। साथ ही अजय कुमार ने कहा कि रोज यूपी में हत्‍या, रेप, लूट व डकैती की संगीन घटनाएं हो रहीं हैं, जिनसे परेशान होकर जनता सड़कों पर उतर रही है, लेकिन मुख्‍यमंत्री खुद ही अपनी पीठ ठोंकने में लगे हैं।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- UP में फिर दिखा गुंडाराज, घर में दिनदहाड़े घुसकर पत्रकार व सगे भाई की गोली मारकर हत्‍या, इलाके में रोष के साथ दहशत