भास्‍कर व भारत समाचार पर छापे के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, “नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले, निष्‍पक्ष पत्रकारिता को अपना विरोध मान भाजपा सरकार मीडिया समूहों को करा रही प्रताड़ित”

भास्‍कर व भारत समाचार
प्रदर्शन करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाचार पत्र दैनिक भास्‍कर व न्‍यूज चैनल भारत समाचार के कार्यालय व इनसे जुड़े पत्रकारों के यहां आइटी के छापे के बाद जहां मीडिया जगत में रोष है, राजनीतिक दल भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ  हमलावर हो रहें हैं। शनिवार को आइटी के छापे के खिलाफ कांग्रेस ने भी यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर मोदी व योगी सरकार पर अपना रोष जाहिर किया।

हजरतगंज जीपीओ के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान यूपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि अखबार एवं चैनलों द्वारा सरकार के पक्ष में खबरें न प्रदर्शित करने के कारण मीडिया समूहों पर हो रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर ने कोरोना काल की त्रासदी सहित जनता के विभिन्न मुद्दो पर निष्पक्ष पत्रकारिता की है। इसे भाजपा सरकार ने अपने विरोध में मानते हुए इन मीडिया समूहों को जानबूझ कर अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करा रही है। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा, स्टेट हेड वीरेन्द्र सिंह के घरों पर दो दिनों तक लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई की जाती रही।

यह भी पढ़ें- सीएम की चेतावनी पर बोलीं प्रियंका, “आवाज उठाने वाले को धमकाना घोर अपराध, जिस प्रॉपर्टी पर योगी जी बैठे, जनता कर सकती है जब्त

बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दैनिक भास्कर के प्रमुख सुधीर अग्रवाल के अखबार के कार्यालय पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी की गयी। कोरोना काल से जुड़ी तमाम खबरों को दैनिक भास्कर ने निष्पक्ष तरीके से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया समूह आधारभूत स्तंभ होते है जो जनता के दुख दर्द एवं पीड़ा को आवाज देते हैं किसी भी सरकार को इसे अपने विरूद्ध न मानते हुए मीडिया की खबरों को सकारात्मक भाव से ग्रहण करते हुए जनता को राहत पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए।

कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी

साथ ही नसीमुद्दीन ने कहा कि योगी सरकार द्वारा मीडिया की खबरों को नकारात्मक भाव से लेते हुए करायी जा रही दमनात्मक कार्रवाई मीडिया के मनोबल गिराने वाली साबित होगीं जिससे लोकतंत्र और संविधान का व्यापक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की अनैतिक कार्रवाईयों से भारत समाचार व दैनिक भास्कर आदि समूहों को डरने की जरुरत नहीं है। कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी है। वहीं प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को वाहनों  में भरकर ईको गार्डेन पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हमला, ट्रीटमेंट-टीकाकरण बढ़ाने के बजाए मौतों का आंकड़ा व श्मशान में जलती चिताओं को टीन शेड से छिपाने का कार्य कर रही योगी सरकार 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मीडिया संयोजक अशोक सिंह, डॉ. अनूप पटेल, ओंकारनाथ सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, अंशू अवस्थी, अजय कुमार श्रीवास्त अज्जू, दिलप्रीत सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश सिंह चौहान, वृजेन्द्र सिंह, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, मेराज वली खान व नरेन्द्र गौतम समेत अन्‍य कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।