दिल्‍ली सरकार ने लॉकडाउन में दी राहत, सोमवार से सौ प्रतिशत क्षमता से चलेगी मेट्रो व बसें

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी और राहत दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में और ढील देने की अनुमति दी है। सरकार ने कहा कि, 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता से चलेगी और डीटीसी बसों में भी अब सभी सीटों पर बैठकर यात्री सफर कर पाएंगे।

इसे अलावा शहर में सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों को उनकी आधी क्षमता पर फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 26 जुलाई से 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ मेट्रो और बसों को चलाने की अनुमति दी है। पिछले डेढ़ महीने से मेट्रो और बसों में सफर करने वाले यात्री इसकी मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि अब कोरोना के मामले कम हो गए हैं और मेट्रो स्टेशनों के बाहर भीड़ लग रही है।

आदेश में ये भी बताया गया है कि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने का फैसला किया है। डीडीएमए द्वारा शनिवार को जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, शादी-समारोह में अब सौ लोग तक शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में भी सौ लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल, बिना दर्शक खुल सकेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग हो सकेंगे शामिल

इसके अलावा सरकार ने कारोबारी प्रदर्शनियों को भी शुरू करने की इजाजत दे दी है, लेकिन इनमें केवल कारोबारी आगंतुक ही शिरकत कर सकेंगे। डीडीएमए ने कहा है कि दिल्ली के स्पा भी 26 जुलाई से खुलेंगे, हालांकि इसके लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। नियमों के मुताबिक इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा। हालांकि, सरकार ने स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, कोचिंग इंस्टिट्यूट को खोलने की अभी इजातत नहीं दी है। इसके अलावा सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहारों से सम्बंधित आयोजनों पर पाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें- यूपी: नाइट कर्फ्यू में मिली ढील, अब रात दस से सुबह छह बजे तक रहेगा लागू