कोविड मरीजों के लिए दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत: केजरीवाल

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में मरीजों के लिए ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर बैंक की बेहद जल्‍द शुरुआत होने जा रही। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि किसी को कोरोना हुआ तो उसकी ऑक्सीजन कम होना शुरू होती है और अगर उन्हें तुरंत ऑक्सीजन दे दी जाए तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने से बचाई जा सकती है।

केजरीवाल ने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत की जा रही है। साथ ही बताया कि दिल्ली के हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का बैंक बनाया है। जिससे ऐसे मरीज जिनका इलाज घर पर हो रहा है, उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो दो घंटे में टीम उनके घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर्स लगातार उन मरीजों के संपर्क में रहेंगे जिन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया। अगर ऐसे मरीजों को अस्पताल भेजने की जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल भी भेजा जाएगा।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा, उनसे ये ठीक होने के बाद लिया जाएगा और फिर सेनिटाइज करने के बाद ही किसी अन्य मरीज को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ऑक्‍सीजन का संकट, अस्‍पतालों ने गेट के बाहर लगाया नोटिस

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है और वो दिल्ली सरकार के होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन करके होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली के डॉक्टर्स की टीम पहले ये सुनिश्चित करेगी कि क्या आपको वाकई ऑक्सीन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं है। अगर डॉक्टरों को लगती है तो मरीज के घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा।