महाराष्‍ट्र समेत पांच राज्‍यों से दिल्‍ली आने वालों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना के बढ़ते खतरे व राजधानी दिल्‍ली में बीते 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में गिरावट होने के कारण सक्रिय मामले काफी बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। महाराष्‍ट्र समेत पांच राज्यों के यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होग। यह नियम 26 फरवरी से 15 मार्च तक लागू किए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार यह उपाय महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल से उड़ान, ट्रेनों व बस परिवहन द्वारा आने वालों के लिए लिया गया है। आप सरकार द्वारा दिल्ली में इन नियमों का शुक्रवार से कड़ाई से पालन किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि हाल के दिनों में नए संक्रमितों के अचानक बढ़ने के बाद देश के मौजूदा सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र और केरल का 75 प्रतिशत हिस्सा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 17 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 104 मरीजों की जान गयी जिनमें से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हुई।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल को हुआ कोरोना

इस दौरान महाराष्ट्र में जहां इस महामारी से 51 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं केरल में 14 और पंजाब में 10 लोगों ने दम तोड़ा है। बाकी 14 राज्यों तथा केंद्रीय शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 29 मौतें हुई हैं।

24 घंटों में सामने आये कोरोना के 13,742 नये मामले

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 14,037 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 399 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 46 हजार 907 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है।

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 10,584 नए मरीज, छह राज्यों में लगातार संक्रमण के मामले आ रहे सामने