24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,039 नए केस, अब तक 1,54,596 की गई जान

यूपी मे कोरोना

आरयू वेब टीम। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है। पिछले 24 घंटों में में कोरोना की चपेट में आए 110 मरीजों की मौत हुई है। जिसे लेकर मरने वालों का आकंड़ा 1,54,596 हो गया है। इसी अवधी में 14,225 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कुुुल 1,04,62,631 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है। इस समय देश में 1,60,057 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 1.49 फीसदी है। डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- #Budget2021: वित्‍त मंत्री की घोषणा, कोविड वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार देगी 35,000 करोड़ रुपये

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) बताया कि भारत में कल तक कोरोना के कुल 19,84,73,178 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,21,121 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

वहीं वैक्सीनेशन ड्राइव की बात की जाए तो ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 41,38,918 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत टीकाकरण के मामले में विश्‍व स्तर पर पांचवें स्थान पर है, इस तथ्य के बावजूद कि कई देशों ने भारत से पहले अपने टीकाकरण अभियान शुरू किए थे।

यह भी पढ़ें- देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बोले PM मोदी, दूसरी डोज के दो हफ्ते बाद शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति होगी विकसित