भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 83 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 46 हजार से अधिक नए मरीज, 514 की मौत

टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

आरयू वेब टीम। बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज कोरोना संक्रमितों की संख्‍या देश में 83 लाख के पार पहुंच गयी है। बीते 24 घंटों में 46 हजार से अधिक नए संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना के कुल मरीजों ने यह आंकड़ा छूआ है। एक दिन में 514 लोगों की देशभर में कोरोना के चलते मौत हुई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार दो सौ 54 नए मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 46 लाख दो सौ 54 तक पहुंच गयी है। वहीं 514 संक्रमितों की मौत होने के साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या भी एक लाख 23 हजार छह सौ 11 तक आज जा पहुंची है।

यह भी पढ़ें- अस्‍थायी रूप से रोका गया रूस में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, टीके की ज्यादा मांग व डोज की कमी बताई गई वजह

हालांकि कुछ राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना से 76,56,478 लोग ठीक भी हो चुके है। इतनी बढ़ी संख्‍या में लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद अब देश में कोविड-19 से संक्रमित 5,33,787 लोग बचे हैं, जिनका संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी समेत परिवार के सात सदस्यों को हुआ कोरोना

वहीं आज आइसीएमआर की ओर से जारी‍ किए गए आंकड़ों के अनुसार तीन नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,29,98,959 सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे, इनमें से 12,09,609 सैंपल कल टेस्ट किए थे।

यह भी पढ़ें- गो कोरोना गो का नारा लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठवाले को भी हुआ कोरोना, अस्‍पताल में भर्ती