चिंताजनक: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 50 लाख से अधिक, एक दिन में 1,290 लोगों ने गंवाई जान, अब तक 82 हजार से ज्‍यादा की मौत

तेज हुई कोरोना की रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पिछले दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्‍या के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया में नंबर दो पहुंचें भारत की स्थिति अब भी चिंताजनक बनीं हुई है। बुधवार को कोरोना के 90 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50 लाख के भी पार चला गया है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत में जहां 40 से 50 लाख केस होने में मात्र 11 दिन लगें हैं। वहीं 40 से 50 लाख के बीच के इस दस लाख मरीजों के आंकड़े को छूने में अमेरिका और ब्राजील को 16-16 दिन लगे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने एक दिन में ली रिकॉर्ड 113 लोगों की जान, 15 संक्रमितों की मौत के साथ लखनऊ पहुंचा सबसे आगे, मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 24 हजार के पार

बुधवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ें के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 90 हजार एक सौ 23 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि इतने ही घंटों में एक हजार दो सौ 90 लोगों ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ा है।

वहीं इस ताजे आंकड़े के बाद भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या 50 लाख 20 हजार तीन सौ 60 तक पहुंच गयी है। हालांकि इनमें से 39 लाख 42 हजार तीन सौ 61 लोग ठीक हो चुकें हैं, जबकि 82 हजार 66 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा नौ लाख 95 हजार नौ सौ 33 सक्रिय कोरोना के मरीजों का संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।

कोरोना के करीब छह लाख सैंपल की हो चुकी जांच

वहीं आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल पांच करोड़ 94 लाख 29 हजार एक सौ 15 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इन जांचों में से मंगलवार को 11 लाख 16 हजार आठ सौ 42 सैंपल का टेस्‍ट कल किया गया है।

यह भी पढ़ें- #BadNews: 24 घंटों में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 90,632 नए संक्रमित, ब्राजील से भी आगे निकला भारत, 41 लाख के पार पहुंचीं मरीजों की संख्‍या