#BadNews: 24 घंटों में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 90,632 नए संक्रमित, ब्राजील से भी आगे निकला भारत, 41 लाख के पार पहुंचीं मरीजों की संख्‍या

खुद बचाइये अपनी जान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में भारत रविवार सुबह ब्राजील से भी आगे निकल गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 90,632 नए कोरोना संक्रमित सामने आएं हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि ब्राजील में रविवार तड़के तक पूरे 41 लाख भी कोरोना मरीज नहीं थे। इस तरह कोरोना मामलों में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका है।

इसके साथ ही भारत के लिए एक बुरी खबर यह भी है कि आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के रिकॉर्ड 88 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जानकारों की मानें तो भारत में अगर इसी तेजी के क्रम से संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा होता रहा तो सितंबर कें अंत तक भारत दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में अमेरिका (लगभग 64 लाख कुल संक्रमित) को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर जा पहुंचेगा।

वहीं देश में हाल के दिनों में ठीक होने वालों से काफी अधिक संख्‍या में नए संक्रमित मिल रहें हैं, इसके चलते देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो रही है, यह बात भी काफी चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें- राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला, “बेरोजगारी, GDP गिरावट व कोरोना समेत छह मुसीबतों के लिए बताया जिम्‍मेदार

रविवर को सामने आए नए आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 13 हजार 812 हो गई है। इनमें से 70,626 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या आठ लाख 62 हजार हो गई और 31 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।

वहीं आइसीएमआर के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54 प्रतिशत मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं, लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51 प्रतिशत मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं। जबकि पांच सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल चार करोड़ 88 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट सात प्रतिशत से कम है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट, एक दिन में मिलें हजार से अधिक नए संक्रमित, 18 की मौत, UP में कुल मरीजों की संख्‍या हुई दो लाख 60 हजार, 3,843 की गयी जान

साथ ही 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर 77 प्रतिशत से अधिक है। कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं। देश के जिन दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से उबरने की दर अधिक है, उनमें दिल्ली (89 प्रतिशत), बिहार (88), तमिलनाडु (86), पश्चिम बंगाल (83), राजस्थान (82), गुजरात (81 प्रतशित) शामिल हैं।