लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट, एक दिन में मिलें हजार से अधिक नए संक्रमित, 18 की मौत, UP में कुल मरीजों की संख्‍या हुई दो लाख 60 हजार, 3,843 की गयी जान

लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार को जहां देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 40 लाख के पार पहुंच गयी है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी कोरोना ने बेहद डरावना रिकॉर्ड कायम किया है। आज कोरोना के एक हजार से भी ज्‍यादा नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं मात्र 24 घंटों में अकेले लखनऊ में ही 18 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गयी है। कोरोना से जान गंवानें वालों में एक माह मासूम भी शामिल है।

18 नए मरीजों की मौत होने के बाद अब कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा लखनऊ में बढ़कर 420 हो गया है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या भी 31 हजार पांच सौ दो तक पहुंच गयी है। हालांकि इनमें से अब तक 22 हजार आठ सौ 69 मरीज ठीक हो चुकें हैं। बीते 24 घंटों में जहां कोरोना के लखनऊ में एक हजार छह नए मरीज मिलें हैं, वहीं 747 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 18 ने अपनी कोरोना के चलते जान गंवाई हैं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा, कोरोना कालखंड ने हमें चुनौतियों के साथ अवसर भी दिए

शनिवार शाम यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लखनऊ समेत यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना के कुल छह हजार छह सौ 92 नए मरीज मिलें हैं, जबकि 81 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

इस आंकड़े के साथ ही यूपी में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या दो लाख 59 हजार सात सौ 65 तक जा पहुंची है। इनमें से अब तक तीन हजार आठ सौ 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 95 हजार नौ सौ 59 लोग ठीक भी हुए है। वर्तमान में यूपी के सभी जिलों में कोरोना के कुल 59 हजार नौ सौ 63 सक्रिय मरीज हैं, जिनका संभावि‍त उपचार व देख-रेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: UP में सिर्फ रविवार को बंद रहेगा बाजार, बाकी दिन 12 घंटे खुल सकेंगी दुकानें, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश