राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला, “बेरोजगारी, GDP गिरावट व कोरोना समेत छह मुसीबतों के लिए बताया जिम्‍मेदार

महंगाई पर बुल्‍डोजर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्‍होंने कोरोना की विशालकाय संख्‍या, जीडीपी में भारी गिरावट, बेरोजगारी व सीमाओं पर हो रहे पड़ोसी देशों के आक्रमण समेत देश के लिए बनीं छह चुनौतियों के लिए प्रधानमंत्री को जिम्‍मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें- चार महीने में दो करोड़ लोगों ने गंवाईं नौकरी, Facebook पर नफरत फैलाने से नहीं छिप सकता बेरोजगारी का सच्‍च: राहुल

बुधवार को एक ट्वीट करते हुए राहुल ने कहा कि ‘देश ‘मोदी मेड डिजास्टर्स’ के चलते कराह रहा है। साथ ही उन्‍होंने प्रमुख छह बिन्‍दुओं का उल्‍लेख करते हुए लिखा कि, ‘भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है। जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9 प्रतिश, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं। हमारी सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ हो रही है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश कर चीन ने फिर किया जमीन कब्जाने का प्रयास, भारतीय सेना ने खदेड़ा

इसके साथ ही राहुल ने एक अन्‍य ट्विट में वीडियो ट्विट करते हुए कहा कि ‘फूट डालो और राज करो’ एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी। ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा, क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में मिलें कोरोना के 78,357 नए संक्रमित, एक हजार से ज्‍यादा की मौत, आंकड़ा पहुंचा 37 लाख 70 हजार के करीब