प्रधानमंत्री की अपील, “पांच अप्रैल रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर जलाएं मोमबत्ती-दिये या मोबाइल की फ्लैश लाइट

एकजुटता

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को 12 मिनट का एक वीडियो मैसेज साझा कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अब तक नौं दिन के लॉकडाउन में लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया। मोदी ने जनता कर्फ्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि सेवा में लगे लोगों के प्रति एकजुटता दिखाकर देश की जनता ने देश की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से देश एकजुट होकर लड़ सकता है, यह दिख रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार रात नौ बजे आप सब नौ मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। साथ ही मोदी ने ताकीद दी कि टॉर्च, दीये या मोबाइल की लाइट जलाते वक्त बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। सामाजिक दूरी को किसी भी हालत में नहीं तोड़ना है। आइए साथ आकर, साथ मिलकर कोरोना को हराएं भारत को विजयी बनाएं।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई 2574, अब तक 62 की मौत

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रविवार पांच अप्रैल को कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण कराना है। पांच अप्रैल रविवार को मैं रविवार रात को नौ बजे आप सभी के नौ मिनट चाहता हूं। घर की बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, टॉर्च, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। उस दिन घर की सभी लाइट बंद कर दें। चारों तरफ हर व्यक्ति जब एक-एक दिया जलाएगा तो प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें यह उजागर होगा कि हम एक ही मकसद से एकजुट होकर लड़ रहे हैं। उस उजाले में हम संकल्प करें कि हम अकेला नहीं हैं।’

यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बीच PM मोदी की अपील, अभियान का हिस्सा बन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बनाएं सफल

मोदी ने आगे ये भी कहा कि पांच अप्रैल को रात में अकेले बैठकर मां भारती को याद कीजिए। ये हमें संकट की इस घड़ी से लड़ने की ताकत और जीतने का आत्मविश्वास भी देगा। हमारे यहां कहा गया है कि हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बढ़कर दुनिया में कोई फोर्स नहीं होती है। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस ताकत से हासिल न किया जा सके।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित सात जिलों में मिले कोरोना वायरस के 34 नए संक्रमित, UP में तेजी से बढ़कर संख्‍या हुई 172

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां माना जाता है कि जनता-जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। अपने संबोधन का समापन करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां कहा गया है- उत्साहो बलवान् आर्य, न अस्ति उत्साह परम् बलम्। स उत्साहस्य लोकेषु, न किंचित् अपि दुर्लभम्। यानि हमारे उत्साह, हमारी स्पिरिट से बड़ी फोर्स दुनिया में कोई दूसरी नहीं है।’

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: मन की बात में PM मोदी ने मांगी माफी, कहा आपको बचाने के लिए जरुरी था लॉकडाउन