स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, पूरे देश में नहीं है कोरोना का सामुदायिक संक्रमण

सामुदायिक संक्रमण

आरयू वेब टीम। देश में रविवार को कोरोना के करीब 62 हजार नए संक्रमितों के मिलने के बाद इनकी कुल संख्‍या भारत में 74 लाख 94 हजार तक पहुंच गयी है। वहीं आज एक हजार 33 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि होने के बाद मरने वालों का आकड़ा बढ़कर एक लाख 14 हजार 31 हो गया है।

इसके अलावा रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस का सामुदायिक तौर पर संक्रमण चुनिंदा राज्यों के कुछ जिलों में सीमित है और ऐसा पूरे देश में नहीं हो रहा।

हर्षवर्धन आज ‘सन्डे संवाद’ के छठे एपिसोड में अपने सोशल मीडिया फॉलोअरों से बातचीत कर रहे थे। वह एक प्रतिभागी के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान का जिक्र किया कि उनके राज्य में सामुदायिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- #HathDhonaRokeCorona: कोरोना की रोकथाम के लिए CM योगी ने “हाथ धोना, रोके कोरोना” अभियान की शुरूआत कर कहीं ये खास बातें

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल समेत अनेक राज्यों के विभिन्न हिस्सों में और खासतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हो सकता है, हालांकि देशभर में ऐसा नहीं हो रहा। सामुदायिक संक्रमण कुछ राज्यों के कुछ जिलों तक सीमित है।

वहीं केंद्र सरकार ने अभी तक देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण की बात से इनकार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सामुदायिक संक्रमण की कोई मानक परिभाषा नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- पूर्णिया के IG विनोद कुमार कि कोरोना ने ली जान