आदित्‍य यादव का ऐलान, सपा के साथ मिलकर प्रसपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव, एक होनें की बताई ये वजह

सपा के साथ गठबंधन
चौधरी हरमोहन सिंह की फोटो के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते आदित्य यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय सचिव आदित्य यादव ने रविवार को आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साझा की। आदित्‍य यादव ने कहा कि अब समय आ गया है जब समाजवादी विचारधारा की सोच रखने वालों को एकजुट होना पड़ेगा। इसी वजह से प्रसपा सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। प्रसपा के सपा में विलय को लेकर लग रही अटकलों पर आज आदित्‍य यादव ने भी कहा कि प्रसपा विलय नहीं कर रही बल्कि सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।

वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रसपा किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है और न ही किसी दल का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में चर्चा चल रही है, इसका फैसला 20 दिन में हो जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रसपा गठबंधन से सपा के साथ चुनाव चुनाव लड़ेगी, अब समाजवादी सोच रखने वालों को एक होने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें- प्रसपा के विलय की अटकलों को शिवपाल ने किया खारिज, कहा भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल हो एक  

इस दौरान योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने गुंडों को जेल भेजने की बात कही थी, लेकिन अब तो खाकी वार्दी वाले भी गुंडे हो गए हैं। महामारी में श्रमिकों को भी नहीं छोड़ा। कहा, शोहदों के पोस्टर लगाने से कुछ नहीं होगा बल्कि सरकार को अपनी कार्यशैली बदलनी पड़ेगी।

प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय सचिव आदित्य यादव रविवार को बर्रा के तात्याटोपे नगर स्थित सीएचएस स्कूल में आयोजित शौर्य चक्र विभूषित दिवंगत चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।

चौधरी हरमोहन सिंह की जयंती पर आयोजित हवन में कई दलों के नेता शामिल हुए। इस दौरान आदित्य यादव ने चौधरी हरमोहन सिंह की फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, सासंद देवेंद्र सिंह भोले, एमएलसी अरुण पाठक के अलावा राज्यसभा सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव भी हवन में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनवा: शिवपाल यादव ने घोषित किया प्रत्‍याशी, बांगरमऊ से किन्नर सोनम को बनाया उम्मीदवार