कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर सपा ने खोला योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

सपा योगी सरकार
सपाईयों को रोकती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में हो रही संगीन वारदातों के चलते कानून-व्‍यवस्‍था पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए सोमवार को समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान लखनऊ में बड़ी संख्‍या में कलेक्‍ट्रेट की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कैसरबाग के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

इससे नाराज सपाईयों ने जमकर प्रदर्शन व योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सपा नेता व कार्यकर्ता राज्‍यपाल को ज्ञापन देने की बात कह रहे थे, संख्‍या अधिक होने के चलते पुलिस के रोके जाने पर उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई, हालांकि बाद में सपाईयों ने कैसरबाग जिला कार्यालय डीसीपी गोपाल चौधरी को अपनी मांगों से संबंधित राज्‍यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें- बलिया: SDM-CO के सामने भाजपा नेता ने कर दी युवक की गोली मारकर हत्‍या, CM ने दोनों अफसरों समेत पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि राज्‍यपाल को संबोधित ज्ञापन में हाल ही में हुए बलिया गोलीकांड समेत यूपी की अन्‍य अपराधिक घटनाओं का विवरण देते हुए कहा गया है कि हर दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रहीं। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। लोकतंत्र की हत्या हो रही, प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति है। विकास अवरूद्ध है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। राज्यपाल से आशा की गई है कि वे अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

यह भी पढ़ें- जयंती पर लोकनायक को याद कर बोले अखिलेश, योगी सरकार की आंख में खटक रहा JPNIC इसलिए कर रही बर्बाद

साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यूपी में बेलगाम व बेखौफ अपराधी सत्‍ता के संरक्षण में पल रहे हैं। जनता अपने को असुरक्षित मान रही है। चारों तरफ भय और आतंक का माहौल है। योगी सरकार में सर्वाधिक असुरक्षित महिलाएं एवं बच्चियां है। महिलाओं के साथ साल 2017 में 56011, 2018 में 59445, 2019 में 59853 अपराधिक घटनाएं हुईं हैं। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में अपराधों के सापेक्ष 14.3 प्रतिशत अपराध संख्या उत्तर प्रदेश में होने से उसे अपराधों के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त होता है।