लखनऊ की छह विधानसभा सीटों समेत सपा ने की दस उम्‍मीदवारों की घोषणा, अनुराग भदौरिया, रविदास मेहरोत्रा व पूजा शुक्‍ला समेत इन पर जताया भरोसा

सपा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की छह विधानसभा सीटों सहित दस उम्‍मीदवारों की घोषणा की है। लखनऊ पूर्वी से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि लखनऊ पूर्वी से पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर फिर दांव लगाया गया है। साथ ही लखनऊ उत्तरी से युवा नेत्री पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा गया है।

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के जिन छह उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें बीकेटी से पूर्व विधायक गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तरी से पूजा शुक्ला पर भरोसा जताया गया है। इसी तरह लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया और कैंट से पार्षद राजू गांधी को सपा ने टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- सुभासपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर के बेटे

इसके अलावा सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक अबरार अहमद का टिकट काट दिया गया है। इनकी जगह ताहिर खान को मैदान में उतारा गया है। इसी तरह बछरावां से श्याम सुंदर भारती, बबेरू से विशंभर यादव और बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी को टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी की फैजाबाद, अमेठी, आजमगढ़ व गोरखपुर समेत 23 जिलों के 56 प्रत्याशियों की सूची, BJP-BSP से आए नेताओं को भी मिला टिकट, देखें पूरी लिस्‍ट