सपा ने जारी की फैजाबाद, अमेठी, आजमगढ़ व गोरखपुर समेत 23 जिलों के 56 प्रत्याशियों की सूची, BJP-BSP से आए नेताओं को भी मिला टिकट, देखें पूरी लिस्‍ट

एकमुश्‍त मतदान
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 56 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है। फैजाबाद, अमेठी, आजमगढ़, गोरखपुर व मऊ समेत 23 जिलों के प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट में उन नेताओं को भी सपा ने मौका दिया है, जो कुछ समय पहले ही भाजपा व बसपा छोड़कर चुनावी मैदान में अखिलेश यादव के साथ खड़े हुए हैं।

योगी सरकार की कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को मऊ की घोसी विधानसभा से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बसपा से आने वाले रामअचल राजभर को अकबरपुर से और भाजपा से आए रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी की यूपी विधानसभा चुनाव के 159 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, एक क्लिक पर देखें पूरी सूची

वहीं बीएसपी से आए लालजी वर्मा को कटेहरी और राकेश पांडे को जलालपुर से अखिलेश ने उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह विनय तिवारी को चिल्लूपार से प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके साथ ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को सपा की परंपरागत सीट इटवा से मैदान में उतारा है, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को उनकी परंपरागत सीट बांसडीह से टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- #UPElection: सपा-रालोद गठबंधन ने जारी की इन शहरों के उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, देखें किसे मिला कहां से टिकट

सपा की लिस्ट

सपा की लिस्ट

सपा की लिस्ट

सपा की लिस्ट