अखिलेश-मायावती पर अमित शाह का हमला, “सपा-बसपा सरकार में था भ्रष्टाचार का बोलबाला”

अमित शाह

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/मथुरा। इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए। किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए। उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो,  ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है।

उक्त बातें मथुरा पहुंचें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान शाह ने अखिलेश यादव और मायावती पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें चली, ये केवल जातिवाद और परिवारवाद के लिए चली। तुष्टिकरण के आधार पर चली, भ्रष्टाचार का यहां बोलबाला था।

साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं। सपा आती थी एक जाती का काम करती थी। बसपा आती थी दूसरी जाती का काम करती थी। कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा। भाजपा की सरकार किसी एक जाती की नहीं, बल्की सारे समाज की है।

…तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता

वहीं अखिलेश पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं। जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। अमित शाह ने कहा कि कहीं आजम खान कहीं मुख्तार अंसारी ना जाने कितने फैला रखे थे। आजम खान को जब पकड़ा तब सारी धाराएं कम पड़ गईं। इतने मामले इन पर लगे।

शाह ने दावा किया कि अखिलेश के शासन से भाजपा के शासन में, डकैती में 70 प्रतिशत की कमी हुई है। लूट में 72 प्रतिशत की कमी हुई है। हत्या में 29 प्रतिशत की कमी हुई है। अपहरण में 35 प्रतिशत की कमी हुई है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवान परशुराम के नाम पर यहां प्रदेश में परशुराम पार्क का निर्माण किया जा रहा है।मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का उत्सव करके, दुनिया भर के तीर्थ यात्री मथुरा में आये, इस परंपरा को भाजपा ने शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह की रैली में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, उठाया आरक्षण घोटाले का मुद्दा, पुलिस ने खदेड़ा

अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे। अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप। जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?

शाह ने दावा किया कि 1.41 करोड़ घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 42 लाख लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है और योगी जी ने इसे नीचे तक पहुंचाया है। दो करोड़ 54 लाख किसानों को हर साल छह हजार रुपये प्रत्येक किसान के खाते में पहुंचाए हैं

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान की शुरुआत कर गृह मंत्री ने कहा, BJP ने यूपी को वापस दिलाई पहचान