प्रयागराज में पुलिसिया दमन के पीड़ित छात्रों से बात कर प्रियंका गांधी ने दिलाया साथ खड़े रहने का भरोसा

पुलिसिया दमन
छात्रों से संवाद करतीं प्रियंका गांधी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिसिया दमन के पीड़ित प्रतियोगी छात्रों से गुरुवार बात कर उनकी समस्याओं को सुना। बातचीत के दौरान उन्होंने पीड़ित छात्रों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। प्रियंका के समक्ष छात्रों ने भी अपनी बात रखी। इस पर प्रियंका ने डरे हुए छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा, हम आपके साथ खड़े हैं। मैं हर मंच से, हर फोरम में आपकी बात उठाऊंगी। डरिए मत, ये सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो, आपके रोजगार के मुद्दे पर हो।

छात्रों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, सरकार आपको नौकरी नहीं दे रही और आप पर दमनात्मक कार्रवाई भी करती है। ऐसे माहौल में जब नेता वोट मांगने आएं तो उनकी जवाबदेही तय करिए। उन्होंने कहा, भर्ती प्रक्रियाओं को सालों साल लटकने से बचाने का हल है, जॉब कैलेंडर।

साथ ही कहा कि हमने अपने युवा घोषणा में जॉब कैलेंडर की बात की है। अपनी बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने जल्द ही प्रयागराज आकर छात्रों से मिलने का वादा भी किया।

बता दें कि रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लॉजों और हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं तोड़फोड़ की वजह से एक हजार लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- बिहार: रेलवे भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का आक्रोश तीसरे दिन भी नहीं हुआ कम, ट्रेन में लगाई आग, रोका सड़क व रेल मार्ग

वैसे इस पूरे मामले में पुलिस ये कहकर अपना बचाव कर रही है कि उन्होंने सिर्फ अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन छात्रों का कहना है कि उन्हें बिना किसी वजह के पीटा गया है। बताया गया है कि कई छात्र लॉज छोड़कर जा चुके हैं। सभी पुलिस कार्रवाई से डर गए हैं और वहां से पलायन कर रहे हैं। कुछ छात्रों का कहना है कि वे प्रशासन और राज्य की योगी सरकार से नाराज हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रेन फूंकने पर प्रदर्शनकारी छात्रों से मोदी सरकार के मंत्री की अपील, रेलवे आपकी संपत्ति है संभाल कर रखें