चिन्‍मयानंद केस में पीड़िता की गिरफ्तारी से भाजपा ने साबित कर दिया ‘बेटी बचाओं’ भी है एक जुमला: अखिलेश  

कानून-व्यवस्था की धज्जियां
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार शाहजहांपुर में चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने भाजपा के बेटी बचाव नारे पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर ये साबित कर दिया की ‘बेटी बचाओं’ भी एक जुमला ही है।

सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही एक अन्य मामले में जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। भाजपा के इस शर्मनाक कृत्‍य पर आज देश की हर बेटी, बहन और मां दुखी है और लोग कह रहे हैं ‘देश में सब अच्छा है’। भाजपा का यह कृत्य तो बेहद ही निंदनीय है। भाजपा का ‘बेटी बचाओ’ भी आखिरकार एक जुमला ही साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

बता दें कि बुधवार को रंगदारी मांगने व ब्‍लैकमेल करने के आरोप में पुलिस व एसआइटी ने पीड़िता को गिरफ्तार कर कोर्ट ले गई थी, जहां से छात्रा को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद विशेष जांच दल (एसआइटी) ने प्रेसवार्ता की, जिसमें आइपीएस भारती सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, जिसमें उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर उनका अश्लील वीडियो टीवी चैनल पर चलवा कर उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद की जेल में बिगड़ी तबियत, PGI में भर्ती