बीजेपी सरकार से अखिलेश का सवाल, यूपी का व्यापारी GST से बचे या STF से?

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के विभिन्न जिलों में जीएसट वसूली के लिए व्यापारियों पर छापेमारी की जा रही है। इस मुद्दे पर रविवार को एक बार फिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार व्यापारियों के उत्पीड़न के लिए भी ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ का इस्तेमाल क्यों नहीं करती।

अखिलेश यादव ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश का व्यापारी जीएसटी से बचे या एसटीएफ से। इससे अच्छा तो भाजपा सरकार ‘इज ऑफ डूइंग व्यापारी उत्पीड़न’ के लिए भी सिंगल विंडो सिस्टम करके वसूली कर ले। निंदनीय!’

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला था। सपा मुखिया ने कहा इन दिनों बीजेपी सरकार जीएसटी जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने में लगी है। व्यापारी विरोध में बाजार बंद कर रहे हैं, जनसामान्य परेशान और व्यापार ठप्प है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के निर्देश पर अलग-अलग जिलों में जीएसटी टीम छापेमारी कर जांच कर रही है, जिसके चलते दुकानदार और व्यापारी काफी परेशान हो रहे है।

यह भी पढ़ें- विरोध के बाद यूपी में GST विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोक, व्यापारियों ने ली राहत की सांस

वहीं जीएसटी टीम की छापेमारी के खिलाफ व्यापारियों का विरोध-प्रदर्शन भी जारी है। जीएसटी टीम के आने की अफवाह से कई बाजार में दुकानदारों ने अपने शटर तक गिरा दिए। कई व्यापारियों ने स्थानिय विधायक को ज्ञापन देकर कार्रवाई बंद कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- GST: ताबड़तोड़ छापेमारी से परेशान व्‍यापारियों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उठाई उत्‍पीड़न रोकने की मांग