विरोध के बाद यूपी में GST विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोक, व्यापारियों ने ली राहत की सांस

जीएसटी छापेमारी पर रोक
सोमवार को वाराणसी के जीएसटी के कार्यालय पर व्यापारियों ने कुछ इस अंदाज में जताया विरोध।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में हो रही जीएसटी विभाग की छापेमारी पर व्यपारियों के विरोध के बाद फिलहाल रोक लगाई गई है। योगी सरकार ने अगले 72 घंटे तक के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी को रोकने का आदेश दिया है। सरकार द्वारा छापेमारी पर 72 घंटे की रोक लगाने पर प्रदेश के व्यापारियों ने थोड़ी सी राहत की सांस ली।

वहीं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने 72 घंटे की रोक लगाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए जीएसटी के छापेमारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि छापेमारी पर पूर्णतया प्रतिबंध होना चाहिए। केवल विशेष परिस्थितियों में किसी व्यापारी की शिकायत मिलने पर ही उसकी जांच होनी चाहिए।

संजय गुप्ता ने कहा पिछले कई दिनों से प्रदेश में व्यापारियों के मध्य भय का माहौल बन गया था। उन्होंने कहा कि छापेमारी जीएसटी की मूल अवधारणा के विपरीत है। प्रदेश का व्यापारी सरकार के एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के लक्ष्य में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है। सरकार को व्यापारियों पर विश्वास करना चाहिए। निश्चित रूप से उसके सुखद परिणाम आएंगे।

यह भी पढ़ें- GST: ताबड़तोड़ छापेमारी से परेशान व्‍यापारियों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उठाई उत्‍पीड़न रोकने की मांग

इस दौरान जीएसटी विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोक लगाए जाने पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को धन्यवाद दिया।

बता दें कि जीएसटी टीम की इस छापेमारी को लेकर प्रदेश भर के व्‍यापारियों में आक्रोश था और हर जिले में व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। व्यापारियों का आरोप था कि जीएसटी विभाग के अफसर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बेहद जरूरी सामानों पर GST की वसूली से भड़के BJP के गांधी का मोदी सरकार पर हमला, “राहत देने के वक्त कर रहें जनता को आहत”