लखनऊ में आए दिन व्‍यापारी दे रहें जान, व्‍यापार मंडल ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर की ये अपील

लखनऊ में सुसाइड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आर्थिक तंगी व कर्ज जैसी समस्‍याओं के चलते उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन व्‍यापारियों के आत्‍महत्‍या करने की घटनाओं ने उत्‍तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की भी चिंता बढ़ा दी है। व्‍यापार मंडल ने इस भयावह समस्‍या को देखते हुए शनिवार को व्‍यापारियों से हिम्‍मत नहीं हारने की अपील की है। साथ ही एक हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसपर संपर्क करने पर परेशान व्‍यापारियों की हर संभव सहायता करने की बात कही गयी है।

आज इसकी जानकारी देते हुए उत्‍तर प्रदेश आदर्श व्‍यापार मंडल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय गुप्‍ता ने व्यापरियों को विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत से काम लेने तथा अपने परिवार, संगठन और मित्रों से समस्या साझा करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि इसके बाद परिजनों को असहनीय दर्द समेत अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- #BadNews: लखनऊ में BA की छात्रा समेत नौ घंटे में चार ने की सुसाइड, युवकों ने लगाई फांसी तो बुजुर्ग ने खुद को गोली से उड़ाया

संजय गुप्ता ने कहा अनेक बार व्यापारी इज्जत के डर से अपनी समस्या किसी से सांझा नहीं करते है और अकेले ही घुटते रहते हैं। इसके कारण उनका मनोबल कमजोर हो जाता है, जबकि सभी समस्याओं का समाधान हेाता है और बात करने से भी रास्ता निकलता है।

व्‍यापारी नेता ने कहा कि जो भी व्यापारी इस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे हो वह कृपया हेल्प लाइन नंबर 8400124444 पर संपर्क कर सकते हैं।

कार्यालय में आकर भी कर सकते हैं संपर्क

साथ ही उत्‍तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय यादव काम्प्लेक्स, निकट लेखराज मेट्रो स्टेशन, अयोध्या रोड, लखनऊ पर भी आकर अपनी समस्‍या बता सकते हैं। संगठन कोई न कोई समाधान निकालने में उनकी मदद करेगा, लेकिन आत्महत्या जैसा मार्ग कतई न चुने।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में दर्दनाक घटना, आर्थिक तंगी से परेशान व्‍यापारी ने पत्‍नी व बच्‍चों की हत्‍या कर खुद भी दी जान