फिर बढ़ने लगा भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण, व्‍यापारियों ने नगर आयुक्‍त से मुलाकात कर उठाई कार्रवाई की मांग

भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण
भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर एक बार फिर से अतिक्रमण शुरू होने पर मंगलवार को व्‍यापारियों ने नगर आयुक्‍त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में भूतनाथ मार्केट के व्यापारी व संगठन के पदाधिकारी आज नगर आयुक्‍त से मिलने पहुंचे थे।

अगर इन्हें तुरंत नहीं हटवाया गया तो…

भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने नगर आयुक्‍त से शिकायत करते हुए कहा कि भूतनाथ मार्केट में दबंग फिर से सक्रिय होते हुए सड़कों पर कब्जा कर अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ा रहें हैं। साथ ही अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए नगर आयुक्‍त से व्यापारियों ने कहा भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर दबंगों द्वारा एक बार फिर से बड़ी-बड़ी दुकान लगाई जा रही, अगर इन्हें तुरंत नहीं हटवाया गया तो भूतनाथ मार्केट वापस बदहाली की स्थिति में पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें- नाले का निरीक्षण करने गोमतीनगर पहुंचे LDA VC को दिखा अवैध निर्माण तो सुपरवाइजर को निलंबित कर AE व JE को भी प्रवर्तन से हटा दी प्रतिकूल प्रविष्‍टी, तीन अन्‍य को चेतावनी, मचा हड़कंप
नगर आयुक्‍त ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश 

संजय गुप्‍ता ने बताया कि भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्‍त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा सड़कों को कब्जा मुक्‍त रखने के आदेश दिए।

नगर आयुक्‍त से मिलने वालों में संजय गुप्‍ता व कमल अग्रवाल के अलावा भूतनाथ मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना व उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा समेत अन्‍य व्‍यापारी मौजूद रहें।