लखनऊ के बाजारों से अतिक्रमण हटवाएगी, जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस व व्‍यापारियों की संयुक्‍त कमेटी

लखनऊ के बाजार
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भूतनाथ मार्केट, खाजाना मार्केट समेत लखनऊ के विभिन्‍न बाजारों में फैल चुके अतिक्रमण के जाल को अब अफसर व व्‍यापारियों की टीम संयुक्‍त रूप से काटेगी। आज कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिला अधिकारी केपी सिंह की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में अफसर व व्‍यापारियों ने इस बात पर सहमति जताई है।

बैठक में राजधानी के व्यापारियों ने बाजारों में तेजी ये बढ़ रहे अस्थाई अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट एवं खजाना मार्केट आशियाना में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायत भी की।

यह भी पढ़ें- कपड़े पर पांच की जगह 12 प्रतिशत GST लगाने पर व्‍यापारियों में रोष, लखनऊ में किया प्रदर्शन

जिसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की समस्या के समाधान के लिए कमेटियों के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कमेटी में नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और सभी के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, खजाना मार्केट आशियाना के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, प्रिंस कांपलेक्स के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, खुर्रम नगर अध्यक्ष उमेश संनवाल, ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष राजाराम रावत, कुर्सी रोड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजीब, लव लेन मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद कमर मून, सदर बाजार के पदाधिकारी सुनील बंसल सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई