निराश व्‍यापारियों ने कहा, “बजट में हमे भूली योगी सरकार, CCTV व स्‍वास्‍थ्‍य योजना की भी थी उम्‍मीद”

निराश व्‍यापारी
सीधा प्रसारण देखते व्यापारियों के नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार द्वारा आज सदन में उत्‍तर प्रदेश का भारी-भरकम बजट पेश करने के बावजूद प्रदेश के व्‍यापारियों के हाथ निराशा ही लगी है। बजट के बाद व्‍यापारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में उनके लिए कुछ नहीं है, ऐसा लगता है जैसे योगी सरकार उन्‍हें बजट बनाते समय भूल गयी थी। उम्‍मीद के अनुरूप व्‍या‍पारी हित से जुड़ी योजनाओं को भी बजट से गायब देख व्‍यापारियों ने आज निराशा जताई है।

बजट के दौरान आज उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आज व्‍यापारियों ने “बजट चर्चा” कार्यक्रम का भी आयोजन करते हुए वित्‍त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने का सीधा प्रसारण देखा और इस पर चर्चा की।

इस मौके पर बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा प्रदेश सरकार बजट में व्यापारियों को भूल गई, जबकि व्यापारियों ने सरकार के राजस्व की वृद्धि करने में अहम भूमिका निभाई तथा जीएसटी कलेक्शन में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया जिसके परिणाम स्वरूप जीएसटी कलेक्शन ऐतिहासिक रूप से बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- UP के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया छह लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट, जानें किसे क्या मिला

संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों को वित्‍त मंत्री द्वारा “ई-कॉमर्स पॉलिसी” की घोषणा तथा “व्यापारी स्वास्थ्य बीमा योजना” की उम्मीद थी तथा प्रदेश के महानगरों की प्रमुख बाजारों में “सीसीटीवी कैमरा योजना” की भी उम्मीद थी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

हालांकि व्यापारी नेता ने आज यह भी कहा है कि वित्‍त मंत्री द्वारा महिला सुरक्षा, चिकित्सा, सड़क, एयरपोर्ट आदि क्षेत्रों में बेहतर प्रयास किया है, जिसके कारण अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने कहा ओडीओपी योजना को बढ़ावा देने से व्यापारियों को लाभ होगा। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए कहा वित्‍त मंत्री द्वारा सेफ सिटी परियोजना तथा बुनकरों के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के बजट को मायावती ने बताया घिसा-पिटा व अविश्वसनीय

कार्यक्रम में व्‍यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, खुर्रम नगर अध्यक्ष उमेश संवाल, रहीम नगर अध्यक्ष मसी उजमा गांधी, सर्वोदय नगर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, महामंत्री केके शर्मा, भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, उपाध्यक्ष सौरभ अरोरा,  ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष राजाराम रावत, प्रवीण मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, उदय कांत श्रीवास्तव व ज्ञानेंद्र उपाध्याय मौजूद रहें।