बेहद जरूरी सामानों पर GST की वसूली से भड़के BJP के गांधी का मोदी सरकार पर हमला, “राहत देने के वक्त कर रहें जनता को आहत”

दुर्लभ रोगों से ग्रस्त
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम जनता पर आज से महंगाई का बोझ बढ़ गया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरकार ने आटे-दूध समेत कई बेहद जरूरी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर टैक्स के रेट्स में बदलाव कर दिया है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इस वजह से आज से आपको कई सारे सामान पर ज्यादा जीएसटी चुकाना होगा। जिसे लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले पर जोरदार हमला बोला है।

पीलीभीत सांसद और बीजेपी के गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर अपनी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम लोगों को राहत देने के बजाए उन्हें आहत कर रहे हैं। ‘आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यम वर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं।’

बता दें कि आज से पैकेट बंद और लेवल वाले प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा। वहीं, पहले इस पर सिर्फ पांच फीसदी की दर से टैक्स लगता था। इसके अलावा नारियल पानी पर 12 फीसदी और फुटवेयर के कच्चे माल पर भी 12 फीसदी जीएसटी की नई दरें लागू होगी।

इतना ही नहीं मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर भी अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली थी, क्योंकि ये अति आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आता है। इसके अलावा एक हजार रुपये प्रतिदिन से कम कीमत वाले होटल के कमरों पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा। फिलहाल यह छूट की श्रेणी में आता है। इसके अलावा 5,000 रुपये प्रति दिन (आईसीयू को छोड़कर) से ऊपर के अस्पताल के कमरे के किराए पर पांच फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी का सरकार से सवाल, अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यों?

इसके अलावा प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। सौर वॉटर हीटर पर अब 12 फीसदी जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच फीसदी टैक्स लगता था।

यह भी पढ़ें- #Agniveer: विजयवर्गीय के बयान पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, वरुण गांधी ने भी सैनिकों को चौकीदार की नौकरी देने का लगाया आरोप