वरुण गांधी का मोदी सरकार से सवाल, आठ साल में 22 करोड़ युवाओं के आवेदन पर मात्र सात लाख को रोजगार, एक करोड़ पद खाली, इसका कौन जिम्मेदार?

दुर्लभ रोगों से ग्रस्त
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा सांसद वरुण गांधी काफी समय से अपनी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहें हैं। ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के गांधी ने मोदी सरकार से सवाल कर कहा कि पिछले आठ सालों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से मात्र सात लाख को ही रोजगार मिल सका है। इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?

वरुण गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक डेटा पोस्ट करते हुए कहा कि ससंद में सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। विगत आठ वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र सात लाख को रोजगार मिल सका है। जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी का सरकार से सवाल, अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यों?

इससे पहले भी कई बार अपने ही सरकार के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं। ‘किसान आंदोलन’ हो या बेरोजगारी का मुद्दा सभी पर वरुण गांधी ने सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी। अभी हाल ही में ‘नमामि गंगे’ के खर्च को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछा था, हालांकि भाजपा वरुण गांधी के इन सवालों का कभी जवाब नहीं देती है।

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी का भाजपा सरकार पर हमला, रेल किराए में सांसदों की सब्सिडी जारी, बुजुर्ग लगने लगे बोझ फिर से सोचें