सांसद वरुण गांधी का भाजपा नेताओं पर निशाना, ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा मैं नहीं बनाता जनता को बेवकूफ

भारत माता की जय
कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा सांसद वरुण गांधी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/पीलीभीत। अपने तीखे बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने फिर बड़ा बयान दिया है। रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित कर इशारो में आज एक बार फिर अपनी बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि, वरुण गांधी व अन्य नेताओं में काफी फर्क है। अन्य नेता-नोचने व खाने के लिए हैं, जबकि वरुण गांधी अपना खून जनता के लिए बहा देगा। ये अंतर बाकी नेताओं व वरुण गांधी में है।’

पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने जन संवाद कार्यक्रमों में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, ‘रोजगार न होने पर युवा 500 किलोमीटर दूर नौकरी करने जाता है। इसके साथ ही वरुण गांधी ने भाजपा के बहुचर्चित नारे भारत माता की जय को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। वरुण ने कहा कि वह उसमें के नेता नहीं कि भारत माता की जय का नारा लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाएं।’ उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों पर उंगली उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने घर संपत्ति बनाई उन्होंने भारत माता की जय नहीं, बल्कि भारत मां के साथ गद्दारी की है।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद वरुण गांधी का योगी सरकार पर निशाना, कर्मचारियों की पीड़ा के साथ न्याय नहीं कर सकता व्यवस्था का अहंकार

वरुण गांधी ने आगे कहा कि, मुद्दा किसी परीक्षार्थी का हो आशा बहू का हो या संविदा कर्मचारियों का मैं हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाक तरीके से रखता हूं। भले ही मुझे इसका नुकसान क्यों न उठाना पड़े। साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि कई जगह पर मुझे जनहित के मुद्दे उठाने का नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। क्योंकि किसानों के देश में अगर कोई किसानों की बात नहीं उठाएगा तो राजनीति का क्या फायदा।’

यह भी पढ़ें- जवाहर लाल नेहरू की तारीफ कर वरुण गांधी ने कहा, मेरे परनाना ने अपने आलोचक को बना दिया था स्पीकर