गंगवार के बयान पर बोलीं मायावती, बेरोजगारी दूर करने की जगह योग्‍यता की कमी बताना शर्मनाक

ऊंट के मुंह में जीरा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर भारतीयों को अयोग्य बताने वाले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के विवादित बयान पर रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि देश में बेरोजगारी दूर करने के बजाय ये कहना कि नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि योग्यता की कमी है। यह बेहद शर्मनाक है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी-योगी सरकार को घेरा, दी ये नसीहत

मायावती ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या पर केंद्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं है बल्कि योग्यता की कमी है। अति शर्मनाक है जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- सीएम ने कहा एक लाख 37 हजार शिक्षक भर्ती के लिए नहीं है योग्‍य लोग, कांग्रेस ने बताया शिक्षित बेरोजगारों का अपमान

यहां बता दें कि मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के बरेली में संतोष गंगवार सरकार की उपलब्धियां गिनाया। वहीं आर्थिक मंदी पर संतोष गंगवार से जब मीडिया ने देश में बेरोजगारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’देश में रोजगार की कोई समस्या नहीं है, जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, देश में रोजगार नहीं बल्कि उत्तर भारतीयों में है योग्यता की कमी