लोहिया अस्पताल में धमाके के साथ फटी पाइपलाइन, प्राइवेट वार्डों में भरा पानी

लोहिया अस्पताल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रविवार दोपहर धमाके के साथ वाटर हाइड्रेंट सिस्टम की पाइप लाइन फट गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

कुछ देर बाद लोग धमाके की आवाज की तरफ दौड़े तो देखा कि वार्ड के बाहर लगे वाटर हाइड्रेंट सिस्‍टम का ढक्‍कन पानी के फोर्स के साथ उड़ गया। पानी का फोर्स इतना तेज था कि दीवार की टॉयल्‍स टूट गई और प्राइवेट वार्ड में भी पानी भर गया। यह घटना उस समय हुई जब अस्‍पताल में फायर फायटिंग सिस्‍टम का ट्रॉयल चल रहा था।

यह भी पढ़ें- लोहिया अस्‍पताल मे महिला की लाश नोंचकर खा गए कुत्‍ते

बताया जा रहा है कि आज दोपहर फायर फायटिंग सिस्‍टम का ट्रॉयल चल रहा था। इसी दौरान प्राइवेट वार्ड के बाहर लगे हुए वाटर हाइड्रेंट सिस्‍टम का कैप पानी के तेज फोर्स के साथ उड़ गया। फोर्स इतना तेज था कि ढक्‍कन दीवार से जा लगा और बहुत तेज धमाके की आवाज आई। धमाके की आवाज से अस्‍पताल में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

लोगों ने देखा कि वाटर हाइड्रेंट सिस्‍टम से तेज बहाव से पानी निकल रहा था। सामने की दीवार की टॉयल्‍स पानी के फोर्स के साथ टूट गई थी। साथ ही प्राइवेट वार्ड के अंदर भी पानी घुस गया। वहीं मामले की सूचना अस्‍पताल प्रशासन को लगते ही पानी का सिस्‍टम बंद कराया गया। साथ ही वार्ड के अंदर से पानी निकालने का काम शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में आधुनिक सुविधाओं से लैस हुए सरकारी अस्‍पताल: हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव