पंचायत चुनाव के बाद गांवों में फैल रही कोरोना महामारी रोकने का युद्धस्‍तर पर प्रयास करे सरकार: मायावती

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अब तक शहरों में कहर बरपा रही कोरोना महामारी यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद खासकर छोटे गांवों, कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से फैलने रही। जिससे लोग काफी दहशत में हैं। इस बीच सोमवार को उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की मांग की है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा मुखिया ने कहा कि साथ ही, अभी हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा आमचुनाव खत्म हुए हैं वहां शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत, बीएसपी की यह सलाह।

यह भी पढ़ें- प्रवासियों के पलायन पर केजरीवाल के हाथ जोड़ने को मायावती ने बताया नाटक

इसके अलावा तीसरे ट्वीट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अभी हाल ही में राज्यों को कोरोना इलाज के लिए ऑक्सीजन के बंटवारे व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केंद्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं, सरकार इस पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे तो यह बेहतर होगा।

बता दें कि प्रदेश में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उसके बाद हुई मतगणना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। चुनाव के बाद प्रत्येक जिले में दम तोड़ने वाले और संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

गांव-गांव ऐसे लोग हैं, जिन्हें बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सांस उखड़ने पर अस्पताल ले जाने से पहले ही इनकी मौत हो जाती है। हालांकि इनमें ज्यादातर की कोरोना जांच नहीं हुई है। चुनाव के दौरान कई प्रत्याशियों की मौत हो गई, जबकि चुनाव जीतने के बाद कई जनप्रतिनिधियों ने दम तोड़ दिया। अब स्वास्थ्य विभाग के सामने ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें- गरीब कोरोना पीड़ितों का खर्च केंद्र से उठाने की सभी पार्टियां करें मांग: मायावती