बसपा की तरह किसानों को भरोसे में लेकर केंद्र सरकार भी लेती फैसला तो होता बेहतर: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कृषि बिल के विरोध में एक ओर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है तो दूसरी तरफ किसान भी देश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहें हैं। ऐसे हालात के बीच गुरुवार को यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। मायावती ने कहा है कि पूर्व की बसपा सरकार की तरह किसानों को भरोसे में लेकर अगर मोदी सरकार भी फैसला लेती तो बेहतर होता।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामें के बीच राज्‍यसभा में भी पास हुए दो कृषि बिल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित

बुधवार को ही कृषि बिल के चलते संसद में मचे घमासन को लेकर केंद्र सरकार के साथ ही विपक्षी दलों पर भी हमला बोलकर अपनी मंशा जाहिर करने वाली मायावती ने आज एक बार फिर सोशल मीडिया के ही सहारे अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने कृषि बिल के विरोध में शुरु किया ‘रेल रोको’ आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द

बसपा सुप्रीमो ने आज इस मामले में ट्विट करते हुए कहा है कि जैसा कि विदित है कि बीएसपी ने यूपी में अपनी सरकार के दौरान कृषि से जुड़े अनेक मामलों में किसानों की कई पंचायतें बुलाकर उनसे समुचित विचार-विमर्श करने के बाद ही उनके हितों में फैसले लिए थे। साथ ही मायावती ने कृषि बिल को लेकर मचे घमासान की ओर इशारा करते हुए आगे कहा है कि यदि केंद्र सरकार भी किसानों को भरोसे में लेकर ही निर्णय लेती तो यह बेहतर होता।

यह भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के पास होने पर राहुल ने कहा, मोदी सरकार ने निकाला किसानों की मौत का फरमान, लोकतंत्र भी है शर्मिंदा