रुक-रुक कर हो रही बारिश ने कराया हल्‍की ठंडक का एहसास, जलभराव से हुई परेशानी, कुछ इलाकों में घूमने भी निकले लोग, देखें तस्‍वीरें

रुक रुक कर बारिश

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को हल्‍की ठंडक का एहसास करा दिया है। गुरुवार रात पारा गिरने पर लोगों ने घरों में ठंडक एहसास किया। वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विराट खंड, चिनहट व हजरतगंज के सिविल अस्‍पताल के आसपास समेत पुराने लखनऊ के अन्‍य इलाकों में हुए जलभराव के चलते लोगों को फजीहत का आज सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर दो दिनों से हो रही बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली ही है, वहीं गुरुवार रात तक हाल के दिनों के मुकाबले तापमान के करीब नौ डिग्री तक कम हो जाने के चलते लोगों ने हल्‍की ठंडक भी महसूस की।

रुक रुक कर बारिश

आज लगभग दिनभर राजधानी लखनऊ में पुरवइया के झोंकों के साथ कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी लोगों को भिगोती रही। इसी बीच काफी समय बाद पार्कों के अलावा अन्‍य घूमने वाली जगाहों पर लोगों की भीड़ दिखी। वहीं कोरोना काल में करीब छह महीने बाद पहली बार खुले पुराने लखनऊ के इमामबाड़े में भी बड़ी संख्‍या में लोग घूमने व जियारत करने पहुंचें।

यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश से सड़क व रेल यातायात प्रभावित, अवकाश घोषित

रुक रुक कर बारिश

वहीं बारिश के चलते कई दिनों बाद अधिकतम पारा 30 डिग्री के नीचे आया। यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम 29.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें- इस वजह से भाजपा सांसद ने विधायक के सिर पर की जूते की बरसात, विधायक ने भी लगाएं तमाचे, देखें वीडियो

रुक रुक कर बारिश

यह भी पढ़ें- मौसम ने बदले तेवर, लखनऊ में तेज हवा-बारिश के साथ गिरे ओले