मौसम विभाग का अनुमान 18 से 19 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश

होगी बारिश

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अप्रैल शुरू होने के के बाद से ही गर्मी ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। वहीं शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म रहा और यहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ। आगरा और प्रयागराज में लू जैसे हालात बने रहे। मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। साथ ही कहा कि अगले सात दिन में लखनऊ समेत अन्य जनपदों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राजधानी में शनिवार से लेकर के 20 अप्रैल तक बादलों की आवाजाही बराबर होगी। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से लेकर के 19 अप्रैल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की सम्भावना बनी हुई है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा अप्रैल महीने में लू चलने की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें- IMD का अनुमान कल यूपी के कई हिस्सों में चलेगीं तेज हवाएं, गर्मी से बेहाल लोगों को मिलेगी राहत

अगले दो दिनों के अंदर यानी 17 अप्रैल तक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और ऐसा यूपी के सभी जिलों में होगा। जिससे अगले दो दिनों के दौरान गर्मी बढ़ सकती है और लोगों को दिक्कत हो सकती है।

साथ ही लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 18 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिसका खासतौर पर असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर देखने के लिए मिलेगा इन जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पूर्वी यूपी में भी हल्की बरसात होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, IMD ने वाराणसी, जौनपुर व गोरखपुर समेत इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट