तेज बारिश बनी आफत, प्रयागराज में गिरी बिजली

गिरी बिजली

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग इलाको में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, बहादुर गंज इलाके में शाही मस्जिद की गुम्बद पर बिजली गिरी, लेकिन मस्जिद में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। इसके साथ ही शुक्रवार की शाम गरज-चमक के साथ हुई तेज बरसात से सड़कें तालाब बन गई।

वहीं घंटे भर से अधिक हुई बारिश ने पूरे शहर में सड़कों का हाल भी बेहाल कर दिया। उसी दौरान शाम के समय बहादुरगंज इलाके की शाही मस्जिद पर भी बिजली गिरी। बिजली मस्जिद के गुम्बद के ऊपर गिरी थी। इससे गुम्बद की छत मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात ये रही की आसमानी आफत से मस्जिद के अंदर मौजूद सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

इसके अलावा शुक्रवार की तेज बरसात से इलाहाबाद हाई कोर्ट के अंदर कोर्ट रूम तक में पानी पहुंच गया। हाई कोर्ट के अंदर का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कोर्ट रूम के अंदर छत के ऊपर से पानी गिर रहा है। जिससे जमीन में चारों तरफ पानी भरता हुआ दिख रहा है, हालांकि उस दौरान कोर्ट के अंदर किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती

इसी के साथ शहर के पॉश इलाकों तक में घुटनो भर पानी से लोगों को गुजरना पड़ा। इससे जगह-जगह सड़कों पर जाम भी लग गया। तेज बरसात के बाद नगर निगम के नाले सफाई की पोल भी खुल गई, क्योंकि हर तरफ सड़कें और गली मोहल्ले बरसात के पानी से लबालब दिखने लगे थे, बल्कि लगातार बादलों की गरज के साथ ही बिजली भी चमक रही थी।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बरपाया लखनऊ में कहर तो हाल जानने भोर में ही जलभराव के बीच सड़कों पर उतरीं कमिश्‍नर रोशन जैकब, जनता के लिए जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, अफसरों को दिए निर्देश