यूपी में भीषण उमस व गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें कब बदलेगा मौसम का मिजाज

होगी बारिश

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कई द‍िनों से भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे प्रदेश के लोगोंं को अगले चार द‍िनों त‍क हीट वेव की मार और झेलनी होगी। शनिवार सुबह से तेज धूप न‍िकलने से गर्मी बढ़ गई है। बुंदेलखंड क्षेत्र के ज‍िलों में पारा 45 ड‍िग्री के पार चला गया है।

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, गोरखपुर आद‍ि ज‍िलों में आसमान से आग बरस रही है। वहीं मौसम व‍िभाग की माने तो मानसून आने में अभी चार से पांच द‍िनों का इंतजार करना होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आगामी 15 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून आ सकता है। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने ‘लू’ चलने और बारिश के आसार को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है। राज्य के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है। अगर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म जिले की बात करें तो बांदा में 46.2 डिग्री और कानपुर में 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें- यूपीवासियों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोकल हीटिंग के बीच नमी बढ़ी तो बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस लिहाज से पूरे सप्‍ताह बारिश की संभावनाएं कम ही हैं। 24 घंटों में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से छह डिग्री अधिक रहा। बता दें कि पिछले दो वर्षों में जून इतना कभी नहीं तपा।

यह भी पढ़ें- सावधान! गर्मी से बढ़ रहा हीट स्ट्रोक का खतरा, दिमाग पर भी पड़ता है बुरा असर