यूपीवासियों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हीट वेव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान यूपीवासियों को अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। जून के पहले हफ्ते में मानसून यूपी में दस्तक दे सकता है, लेकिन इससे पहले यूपी वालों को भीषण गर्मी की मार झेलनी होगी। गुरुवार से मौसम विभाग ने लू और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम में फिलहाल 21 मई के बाद ही थोड़े समय के लिए कुछ राहत जरूर मिल सकती है।

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अगले करीब तीन दिनों तक भीषण गर्मी को दौर जारी रहेगा। लोग सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक घर से बाहर बेहद जरूरी काम के लिए ही निकले। हालांकि तेज हवाएं चलती रहेंगी।

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून की दस्तक की खबरों के बीच यूपी में एक बार फिर भीषण गर्मी की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से लू का नया दौर शुरू हुआ है। तापमान फिर से आगरा, झांसी, बांदा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य शहरों में 45 डिग्री के पार जाने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- IMD ने जारी किया उत्तर भारत में भीषण गर्मी-लू का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। उसके बाद 21 मई तक कई शहरों में तेज हवा, गरज-चमक, अंधड़ के साथ हल्की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है। इस बीच उमस लोगों को परेशान करती रहेगी।

पश्चिमी यूपी में आने वाले जिले आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, गौतम बुद्ध नगर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, एटा, कासगंज और फिरोजाबाद गर्मी का जोर ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ें- सावधान! गर्मी से बढ़ रहा हीट स्ट्रोक का खतरा, दिमाग पर भी पड़ता है बुरा असर