27 महीनों के बाद आखिरकार जेल से बाहर आए आजम खान, मिलने पहुंचे शिवपाल व समर्थक

आजम खान रिहा
सीतापुर जेेल से बाहर आजम खान के साथ शिवपाल यादव व अब्‍दुल्‍ला आजम।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य आजम खान को 88वें मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज सीतापुर जेल से रिहाई मिल गई। उनकी रिहाई के मौके पर दशकों पुराने उनके साथ व प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव उनसे मिलने पहुंचे। आजम खान पिछले 27 महीनों से कई मामलों के चलते सीतापुर जेल में ही बंद थे।

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान शुक्रवार को सुबह आठ बजे के बाद जेल से रिहा हुए। उनकी रिहाई से पहले ही दोनों बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम व अदीब आजम और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सीतापुर जेल के बाहर पहुंच थे। दूसरी ओर आजम खान के बाहर आते ही समर्थकों का हुजूम उनसे मिलने पहुंचें। इस दौरान समर्थकों का उत्साह देख आजम भावुक दिखे।

यह भी पढ़ें- मीडिया प्रभारी फसाहत का संगीन आरोप, अखिलेश नहीं चाहते जेल से बाहर आएं आजम खान, हमें बना दिया भाजपा का दुश्मन

वहीं आजम खान मामले में अखिलेश यादव की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा बोली वो आपके सामने है। मैं तो उनके (अखिलेश यादव) बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं। आजम खान को न्याय मिला है, जिन लोगो ने हमारा साथ दिया है, घर आकर हमारी हिम्मत बढ़ाई है उनकी मैं शुक्रगुजार हूं।

यह भी पढ़ें- आजम खान से जेल में मुलाकात कर बोले शिवपाल, सपा ने नहीं लड़ी उनकी लड़ाई, मुलायम सिंह की भूूमिका पर भी उठाया सवाल

गौरतलब है कि जेल में रहते हुए ही आजम खान ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने। इस दौरान ही उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। आजम खान के खिलाफ 88 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 87 मामलों में उनकी पहले ही जमानत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- आजम खान की जमानत पर शिवपाल ने खुशी जाहिर कर कहा, भारत की न्याय व्यवस्था है उम्मीद की किरण

बीते दिनों लिखे गए एक नए मुकदमे में सुनवाई में विलंब के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए आजम खान को एक-एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है। आजम खान इस मामले में रेगुलर बेल डाले जाने और उसके निस्तारण तक अंतरिम जमानत पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को बड़ी राहत, अंतरिम केस में मिली जमानत