लोकसभा उपचुनाव में सपा ने रामपुर से आसिम रजा को बनाया उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन

आसिम रजा
नामांकन करते आसिम रजा।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने रामपुर से लोकसभा के लिए अपना प्रत्याशी फाइनल कर दिया है। रामपुर से आसिम राजा सपा के उम्मीदवार होंगे। सपा कार्यालय से सोमवार को कद्दावर नेता आजम खान ने आसिम रजा के नाम की घोषणा की है। वहीं ऐलान के कुछ समय बाद ही आसिम रजा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।

आसिम रजा आजम खान के करीबी माने जाते हैं और वर्तमान समय में रामपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। अखिलेश और आजम ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। 26 जून को नतीजे आएंगे।

सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। धर्मेंद्र यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे हैं। वो एक बार मैनपुरी और दो बार बदायूं से सांसद रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव को बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है। धर्मेंद्र यादव ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें- अटकलों पर लगा विराम, सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने आजमगढ़ से निरहुआ को बनाया उम्मीदवार
भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव को बीजेपी ने आजमगढ़ सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि, वो चुनाव हार गए थे। इसके अलावा पार्टी ने रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है। बीजेपी उपचुनाव प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने अपना नामांकन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ से नामांकन कर बोले, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली, लोकसभा चुनाव में विधानसभा जैसी गलती नहीं करेगा मुसलमान, क्‍योंकि